Breaking News

बहराइच: मुर्गा काटते-काटते युवक ने काटली उंगली, निजी चिकित्सक ने किया इलाज

उवेश रहमान, सुशील गुप्ता: जनपद के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत जनजातीय गांव फ़क़ीरपुरी निवासी किशन पुत्र भागीराम की गांव में मुर्गे की मीट शॉप है। मंगलवार को वह ग्राहकों को मुर्गा काटकर दे रहा रहा था इस दौरान मुर्गा काटते-काटते छुरा युवक की उंगली पर पड़ गया जिससे उसकी उंगली कटकर अलग हो गई। जिससे युवक दर्द से चिल्लाने लगा जिसे आनन-फानन में लोगों ने बिछिया के एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया जहां इलाज के बाद युवक को दर्द से राहत मिली।

No comments