Breaking News

जंगल न्यूज़ बहराइच: विदेशी पक्षियों ने कतर्नियाघाट की धरती पर रखें कदम, गेरुआ व कौड़ियाला नदी समेत झील और तालाबों की बढ़ी सुंदरता

उवेश रहमान: जनपद के कतर्नियाघाट वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी के जंगल में ठंड बढ़ने के साथ ही विदेशी मेहमान साइबेरियन पक्षियों का आगमन हो चुका है। जिससे कतर्नियाघाट के गेरुआ और कौड़ियाला नदी समेत झील और तालाबों की सुंदरता बढ़ गयी है। कतर्नियाघाट का जंगल विदेशी पक्षियों के कलरव से गूंज रहा है। पर्यटकों के लिए यह एक खुशी की खबर है उन्हें अब कतर्नियाघाट जंगल सफारी व बोटिंग के दौरान सुंदर विदेशी पक्षियों के दीदार का भी मौका मिल सकेगा। रेंजर कतर्नियाघाट अनूप कुमार ने बताया कि सुर्खाब, लालसर, कॉमन कोड, पिन टेल, रेड करस्टेड, पोचार्ड समेत चिड़ियों की अन्य दुर्लभ पक्षियों ने दस्तक दे दी है इनका पसंदीदा ठिकाना मंझरा खील, मैला नाला, आम्बा घाट, घाघरा बैराज बना हुआ है। जिसमें पक्षियों का बड़ा झुंड कलरव करते दिखाई दे रहा है। एसडीओ रमेश चौहान ने बताया कि विदेशी पक्षियों की दस्तक से कतर्नियाघाट के पर्यटन में और बढ़ोत्तरी के चांस हैं वहीं इन पक्षियों के संरक्षण को लेकर तैयारियां पूरी की गई है।

No comments