बहराइच: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव के बाद परिवार को देना पड़ा 700 रुपए, वीडियो वायरल
उवेश रहमान: जनपद बहराइच के सीमावर्ती व जंगल क्षेत्र में स्थित सरकारी अस्पताल पीएचसी सुजौली में प्रसव के बाद महिला के परिजनों से जबरन 700 रुपए वसूल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। ताजा मामला ग्राम पंचायत आम्बा के नवसृजित राजस्व गांव भवानीपुर का है जहां के निवासी जमील का आरोप है कि वह अपनी पत्नी रेशमा को प्रसव के लिए पीएचसी सुजौली लेकर गया था जहां प्रसव के बाद उससे अज्ञात महिला स्वास्थ्य कर्मी द्वारा जबरन 700 रुपए वसूल किए गए। महिला कर्मी को पैसा देते युवक के साथ मौजूद लोगों उसका वीडियो भी बना लिया जो अब सोशलमीडिया पर वायरल है। युवक ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाता है। ऐसे में सरकारी सेवा में इस तरह की वसूली का अंदाजा उसे नही था। उसने आपबीती लोगों को सुनाई जिसके बाद लोगों मे स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है।
No comments