चक्रवाती तूफान मिचौंग का दिखा असर, कतर्नियाघाट जंगल इलाके में सुबह से बूंदाबांदी के साथ शुरू हुई मध्यम बारिश
उवेश रहमान: बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर कई राज्यों के साथ यूपी के कतर्नियाघाट जंगल इलाके में भी दिखाई देने लगा है। बहराइच के कतर्नियाघाट जंगल इलाके में रविवार को पूरे दिन तेज हवाओं का शिलशिला जारी रहा जिसके बाद सोमवार यानि आज सुबह से ही मौसम ने करवट बदला है। जंगल इलाके व जनपद व आसपास कई जिलों में सुबह से बूंदाबांदी के साथ मध्यम बारिश की शुरुआत हो चुकी है। बारिश से ठंड भी बढ़ी है। बतादें कि रविवार को छुट्टी के बाद आज बारिश के कारण लोगों को कामकाज में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक बारिश अगले दो दिन सक्रीय रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में लोगों को काफी सावधानियां बरतने की जरूरत है।
No comments