विश्कर्मा श्रम सम्मान योजना से जुड़ी कारीकोट और चहलवा कि महिलाएं, बहराइच के लिए हुई रवाना
सोनू खान, सिराज खान: जनपद के विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम कारीकोट व चहलवा गांव में एसएचजी महिला व एसएमसी महिला व अन्य ग्रामीण महिलाएं विश्कर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र सम्मलित करने के लिए जिला उद्योग व उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र बहराइच प्रशिक्षण केंद्र में शामिल होने के लिए रवाना हुए हैं। इस दौरान आगा खान फाउंडेशन से सामाजिक कार्यकर्ता बच्चे लाल, सुनीता देवी, महिला मेठ वंदना, मंजू, काजल, श्रीदेवी, प्रतिमा कुमारी, संगीता शर्मा, दीपा, गिरघारी, आरती कुमारी, राममूरत, मंजीत, रंगीलाल आदि मौजूद रहे।
No comments