Breaking News

घाघरा बैराज का हुआ क्लोजर, घाघरा नदी में छोड़ा जा रहा पानी,धीरे धीरे सूख रही कतर्नियाघाट की गेरुआ और कौड़ियाला नदी

उवेश रहमान, जुनैद खान: जनपद के नेपाल की नदियों के संगम पर स्थित चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज का क्लोजर आज सुबह से कर दिया गया है। बैराज के 35 गेटों में एक दर्जन गेंट उठाकर पानी घाघरा में छोड़े जाने का कार्य शुरू हो चुका। बतादें कि कतर्नियाघाट जंगल से बहकर घाघरा में समाहित होने वाली दो नदियां गेरुआ और कौड़ियाला धीरे धीरे सूखने लगी है। इन दोनों नदियों का पानी कम होने लगा है। क्लोज़र होते ही नदियों में पानी कम हो जाता है जिससे जलीय जीवों पर संकट मंडराने लगता है ऐसे में जलीय जीव नदी मे जहां पानी का ठहराव अधिक होता है वहाँ अपना गुजारा करते हैं। बैराज प्रभारी विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि क्लोज़र करके बैराज पर मरम्मत व शौन्द्रीयकरण का कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्लोज़र 4 नवंबर तक के लिए किया गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एक या दो दिन कम ज्यादा किया सकता है।

No comments