नगर पंचायत मिहींपुरवा मे आयोजित हुआ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम, निकाली गई अमृत कलश शोभा यात्रा
उवेश रहमान: आदर्श नगर पंचायत मिहींपुरवा मे आयोजित हुआ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम, मिहींपुरवा कस्बे स्थित पश्चिमी बस स्टाप स्थित दुर्गा मंदिर से निकाली गई अमृत कलश शोभा यात्रा । कार्यक्रम के क्रम में ही मिहींपुरवा ब्लाक मुख्यालय पर भी खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतीत के रूप में बलहा विधायक सरोज सोनकर तथा विशिष्ट अतीत के रूप में ब्लाक प्रमुख अभिषेक वर्मा उर्फ सौरभ वर्मा व विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल उपस्थित रहे । इस दौरान ब्लाक मुख्यालय से गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई जो कस्बे का भ्रमण करते हुए वापस आकर ब्लॉक मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक स्थल पर समाप्त हुई । इस दौरान विकास खण्ड के 86 ग्राम पंचायत से से ग्राम सभा की मिट्टी तथा विभिन्न परिवारों के घरों के पुष्प अक्षत एकत्रित कर लाये गये अमृत कलश को ब्लाक मुख्यालय पर एकत्र किया गया । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह, विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, नगर पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र मदेशिया, सीमा जागरण मंच के जिला मंहामन्त्री योगेन्द्र मौर्य, बजरंग सेना के जिला मंहामन्त्री नीरज मिश्रा, समाज सेवी सोम वर्धन पाण्डेय, सभासद हर्षित शुक्ला, सुनील मदेशिया, शाने आलम, शुऐब रायनी, राजू रावत, विवेक मदेशिया तथा भाजपा कार्यकर्ता रामादल मौर्य, सुड्डु सिंह, सरदार गुरमीत सिंह, तीरथ राम लोधी, लवकुश मौर्य, सुभाष दास, शिव कृपाल मदेशिया, अमित बाल्मिक, राहुल पोरवाल, रमावती देवी, लक्ष्मी मदेशिया, राम नरेश, निक्की जिन्दल, राजेश चौरसिया, जगदीश गौतम, राकेश भूटानी सहित काफी संख्या मे कार्यकर्ता , समस्त सफाई कर्मी, सर्वोदय इंटर कालेज के छात्र तथा क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । पूरे कार्यक्रम के दौरान मोतीपुर पुलिस टीम दलबल के साथ उपस्थित रही ।
No comments