थाना सुजौली में समाधान दिवस का हुआ आयोजन, 22 में 3 मामलों का हुआ निस्तारण
उवेश रहमान, सिराज खान: शासन के निर्देश पर महीने के दूसरे शनिवार को जनपद बहराइच के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित थाना सुजौली में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरुआत सुबह 10 बजे से हुई इस दौरान समस्या लेकर पहुचे फरियादियों की काफी भीड़ रही इस बीच कार्यवाही लगातार 7 घण्टे शाम 5 बजे तक चली। थानाध्यक्ष सौरभ सिंह व एसडीएम मिहीपुरवा संजय कुमार के नेतृत्व में आयोजित समाधान दिवस में 22 मामले आए जिनमें 3 मामलों का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि 19 मामलों पर जांच कर निस्तारण की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि अधिक मामले भूमि से संबंधित थे। थानाध्यक्ष ने थाने में उपस्थित महिलाओं को नारी सशक्तिकरण पर जागरूक करते हुए उन्हें उनके अधिकारों व सुरक्षा के बारे में बताया। उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों की बेहतर शिक्षा के लिए कन्या सुमंगला योजना के बारे में बताते हुए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान लेखपाल अरुन कुमार, रवि कुमार, एसआई राजकुमार यादव, शंकर सिंह, मार्कण्डेय मिश्र, कांस्टेबल अभिषेक मौर्य, मनीष, विजय पासवान, समाजसेवी सरोज गुप्ता, संतोष मौर्य, प्रमोद आर्य, घूरे प्रसाद मौर्य, राजेश गुप्ता, संदीप मित्तल आदि मौजूद रहे।
No comments