मिहीपुरवा के कारीकोट गांव में जल जीवन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
उवेश रहमान: जनपद बहराइच के विकास खंड मिहिपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कारीकोट के लोहारा गांव में आज जल जीवन जागरूता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूक करते हुए लोगों को बताया गया कि पानी पीने योग्य के उपाय और दूषित पानी से होने वाली समस्यां की जानकारी दी गई कार्यक्रम की मुख्य अथिति पार्वती देवी ग्राम प्रधान रही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि केशवराम राम, फल चौहान, गिरधारी नेता, बिहारी सुनील कुमार (रोजगार सेवक )बनारसी दिनेश कुमार चुन्न्ना शिवकुमारी लीलावती मिश्रा कौशल किशोर माता कारी कोट मेला प्रबंधन ट्रस्ट के कोषा अध्यक्ष अभय जीत सचिव अवध राम अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे। जल जीवन मिशन के जगरुता अभियान के कोऑर्डिनेटर उमेश मिश्रा की टीम जिसमें ट्रेनर दीपक उपाध्याय और ट्रेनर योगेश पांडे आदि लोग मौजूद रहे साथ ही आगा खान फाउंडेशन से बच्चे लाल सामाजिक कार्य कर्ता मौजूद रहे।
No comments