Breaking News

रसल वाइपर सांप ने घर में दी दस्तक, दहशत में आए लोग

जुनैद खान, उवेश रहमान: जनपद के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के ग्राम पंचायत चहलवा के मजरा कुड़कुड़ीकुआं निवासी चौथी पुत्र महेश के घर में रसल वाइपर सांप ने दस्तक दे दी। जहरीले और खतरनाक सांप के निकलने से घर लोग बाहर भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने तत्काल सूचना वन विभाग को दी। वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार के निर्देश पर मौके पर पहुचे वन रक्षक अब्दुल सलाम, वाचर विनोद कुमार, मो0 गुलाम ने रेस्कयू शुरू किया। इस बीच सांप घर से निकलकर खेत की ओर भाग गया। वन कर्मियों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

No comments