Breaking News

सुजौली कांजी हाउस, गौशाला गायों के लिए बना मौत का घर, देखरेख न होने से दो की मौत, तीन की हालत गंभीर

उवेश रहमान, सिराज खान: जनपद के तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत ग्रामसभा सुजौली में स्थित कांजी हाउस, गौशाला में 33 गाय पल रही हैं। जिनकी बेहतर देखरेख के लिए सरकार लाखों खर्च कर रही लेकिन यहां पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है। गौशाला में 2 गायों की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय ग्रामीण देव प्रकाश अवस्थी, क्रांति मिश्रा आदि ने बताया कि गायों की देखभाल सही तरीके से नही हो रही है। वहीं गायों की मौत होने के बाद शव को बिना पोस्टमार्टम किए ही आबादी के बीच खुले में ही फेंक दिया जाता है। जिससे आबादी में प्रदूषण फैलता है। लोगों का आरोप है की गांयों की देखभाल के लिए तैनात दो कर्मचारी आएदिन नदारद रहते जिनके द्वार देखभाल के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।  गुरुवार को सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुचे पशु चिकित्सा अधिकारी सुजौली विपिन बिहारी ने बीमार गायों का उपचार किया उन्होंने बताया कि गांयों की हालत गंभीर है इनका बच पाना मुश्किल लग रहा है इन्हे इलाज के साथ हरे चारे की जरूरत है जिसकी व्यवस्था गौशाला में शून्य है। बीमार गांयों की देखरेख न होने की वजह से उनकी आंखों को कौओं ने फोड़ दिया है। जिससे उनकी स्थिति और भी खराब हो चुकी है। गौशाला में गंदगी भारी मात्रा में फैली हुई है गांयों के लिए पीने का पानी भी दूषित हो चुका है। बतादें कि गौशाला में गांयों के खाने के लिए सिर्फ सूखे चारे के रूप में मात्र भुंसे की व्यवस्था है।

No comments