Breaking News

घर के बाहर खेल रही बच्ची पर तेंदुए ने किया हमला, पीएचसी से सीएचसी रेफर

उवेश रहमान: बहराइच के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत निशान गाड़ा रेंज अंतर्गत लोहरा कारीकोट निवासी चार वर्षीय बच्ची किरण पुत्री अनित घर के बाहर खेल रही थी तभी जंगल की तरफ से आये तेंदुए ने उसपर झपट्टा मार कर घायल कर दिया बच्ची की चीखपुकार सुनकर परिजन व आसपास के लोग दौड़े और हाँका लगाते हुए बच्ची को तेंदुए के चंगुल से छुड़ाया। ग्रामीणो की मदद से परिजनों ने बच्चों को निजी चिकित्सक के यहां ले गये जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर रेन्जर निशान गाड़ा ताराशंकर यादव के नेतृत्व में वन रक्षक कौशल किषोर मौके पर पहुंचे और उसको पीएचसी सुजौली भर्ती कराया। रेन्जर ने बताया कि ग्रामीणों को सजग किया गया है।

No comments