डाक ले जा रहे पोस्टमैन की बाइक पर कूदा बंदर, गंभीर रूप से घायल हुआ पोस्टमैन
उवेश रहमान, सोनू खान: जनपद के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के बिछिया बाजार में बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया है। खरीददारों का हाथ में सामान लेकर सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है। बुधवार को सुबह डाक लेकर फ़क़ीरपुरी जा रहे कारीकोट निवासी पोस्टमैन दीप सिंह की मोटरसाइकिल पर बंदर कूद गया। जिससे बाइकसवार पोस्टमैन अनियंत्रित होकर गिर गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में पोस्टमैन को स्थानीय लोगों ने निजी चिकित्सक के यहां प्राथमिक उपचार कराया जिसके बाद उसे सीएचसी मिहीपुरवा ले जाया गया। हादसे में घायल पोस्टमैन के सिर, पैर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।
No comments