Breaking News

फूंस के घर पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे लोग

उवेश रहमान: जनपद के तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत चहलवा के घोसियाना गांव में गांव निवासी सय्यूब पुत्र कलीम अंसारी के फूंस के कच्चे मकान पर सागौन का पेड़ गिर गया। घटना सोमवार की देर शाम करीब 7 बजे की है जब परिवार के लोग घर में लेटे हुए थे। तभी अचानक पेड़ गिरने से लोग सहम गए घटना से फूंस के मकान में सो रहे लोग बाल-बाल बच गए। सय्यूब ने बताया कि उनके घर के सामने एक विशालकाय सागौन का पेड़ लगा हुआ है जो आंधी व बारिश में कभी भी गिर सकता है जिसको लेकर लोग सहमे हुए हैं।

No comments