तूफानी बारिश से कतर्नियाघाट जंगल के रास्ते में गिरे दर्जनों पेड़, देर रात तक फंसे रहे यात्री, वन विभाग की कड़ी मेहनत से साफ हुआ रास्ता
उवेश रहमान: यूपी के कई इलाकों समेत जनपद के कतर्नियाघाट क्षेत्र में सोमवार को दोपहर 3 बजे से तेज हवाओं के साथ बारिश का शिलशिला शुरू हुआ। देखते ही देखते हवाओं ने तेज बारिश के साथ तूफान का रूप ले लिया। तूफान की जद में आकर मिहीपुरवा-बिछिया मार्ग पर दर्जनों पेड़ गिर गए जिससे आवागमन बाधित हो गया। देर रात तक यात्रियों से भरी चार बसें व दर्जनों निजी वाहन जंगल के रास्ते में फंसे रहें। सूचना मिली तो कतर्नियाघाट रेंज की टीम ने मोर्चा संभाल लिया। रेंजर अनूप कुमार, वन दरोगा मयंक पांडेय के साथ दर्जनों वन कर्मी रास्ते से पेड़ हटाने में जुट गए। इस बीच कड़ी मेहनत से रात करीब 12,30 बजे रास्ता साफ हो सका जिसके बाद लोग अपने घरों को वापस लौटे। तूफान के कारण सुजौली क्षेत्र तक लखीमपुर जिले के धौरहरा से आने वाली विद्युत सप्लाई भी घंटों बाधित रही इस दौरान दूसरे दिन सुबह से विद्युत विभाग की टीम जुटी जिसके बाद सप्लाई बहाल हो सकी। तूफान का आतंक इतने में ही नही थमा तूफान ने किसानो की धान की फसलों को भी बर्बाद कर दिया जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई रही। वहीं तूफानी बारिश के बीच ओले गिरने से ठंड भी बढ़ गई। कपकपी ठंड ने लोगों को गर्म कपड़े स्तेमाल में लाने पर मजबूर कर दिया।
No comments