Breaking News

घाघरा बैराज के प्रतिमा विसर्जन स्थल पर आ रही अड़चन, एसडीएम ने वैकल्पिक विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण

उवेश रहमान, जुनैद खान: जनपद के तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र विभिन्न गांवों में दुर्गा पूजा के पर्व पर स्थापित प्रतिमाओं के विसर्जन प्रति वर्ष धार्मिक रीतिरिवाजों व विधिविधान के साथ चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के डाउन स्टीम की तरफ विसर्जन स्थल पर विसर्जित किया जाता है। लेकिन इस बार बैराज पर चल रहे कंस्ट्रक्शन के कार्य के चलते अडचनें आ रही हैं। बीते दिनों सुजौली थाने में हुई पीस कमेटी की बैठक में लोगों ने वैकल्पिक विसर्जन स्थल की राय पुलिस व प्रशासन के बीच रखी थी। घाघरा बैराज के पार नदी के दूसरी छोर पर प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए वैकल्पिक विसर्जन स्थल बनाए जाने की कवायद चल रही है। बुधवार की शाम को उप जिलाधिकारी मिहीपुरवा संजय कुमार तहसील प्रशासनिक अमले के साथ पहुचकर विसर्जन स्थल व उसके रास्ते का निरीक्षण किया है। बताया जा रहा है कि दूसरे छोर पर देखे जा रहे विसर्जन स्थल का रास्ता तेलागौढ़ी गांव के रास्ते से होकर  जाता है जिसके लिए लोगों को रेलवे ट्रैक पार करना पड़ता है। 
इस दौरान सहायक अभियंता राकेश कुमार, बैराज प्रभारी विनय कुमार द्विवेदी, कानूनगो जितेंद्र मिश्र, नितिन कुमार यादव, मुसाफिर पासवान, सम्पूर्णानन्द, एसआई अरविंद यादव, कांस्टेबल अभिषेक मौर्य, मनीष यादव, विपिन यादव मौजूद रहे।

No comments