Breaking News

विवादों से घिरे गिरिजापुरी विद्यालय की कमान अब नए प्रिंसिपल के हाथों में

उवेश रहमान: जनपद बहराइच में जिला मुख्यालय से 110 किलोमीटर दूर कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के बीच सिंचाई कालोनी गिरिजापुरी में स्थित शारदा सहायक परियोजना इंटर कॉलेज में जुलाई महीने में प्रधानाचार्य योगेश चंद दूबे के स्थानांतरण के बाद दो महीने में विद्यालय के प्रधानाचार्य पद के लिए लगातार तीसरी बार बदलाव किया गया है। गुरुवार को विद्यालय में कई शिकायतों की जांच व निरीक्षण करने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) नरेंद्र देव ने गिरिजापुरी से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रमपुरवा मटेही गांव के राजकीय विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात प्रदीप कुमार को गिरिजापुरी विद्यालय का प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य नामित किया है। इससे पहले अध्यापिका फरीदा खान को प्रधानाचार्य बनाया गया था जिनका स्वास्थ ठीक न होने के बाद अध्यापक सुनील कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिनका कार्य व व्यवहार सन्तोषजनक न पाए जाने पर उनसे कार्यभार वापस लेते हुए पास राजकीय विद्यालय के सहायक अध्यापक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिनांक 21 सितंबर को एक पत्रांक जिलाधिकारी व संबंधित अधिकारी समेत स्कूल स्टाफ को भेजा है।

No comments