Breaking News

बोझिया पुल से युवक ने लगायी छलांग, तलाश में जुटी पुलिस

उवेश रहमान: बहराइच के मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के बढ़हिन पुरवा निवासी युवक 22 वर्षीय फिरोज पुत्र मशुद शनिवार की सुबह अपने घर से निकला था जो बोझिया पुल से छलांग लगा दी युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चह सका गोताखोर तलाश में जुटे है मौके पर भारी भीड़ जमा है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है।

No comments