Breaking News

एसएसबी के जवानों ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत निकाली अमृत क्लश यात्रा

उवेश रहमान: मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत 70वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लखीमपुर खीरी द्वित्तीय की ओर से भारत नेपाल सीमा से सटे कतर्नियाघाट गांव में अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कतर्नियाघाट वन क्षेत्र में गेरुआ नदी के तट पर बसे गांव कतर्नियाघाट में स्थानीय ग्रामीणों व स्कूली बच्चों के साथ कमांडेंट वीरेंद्र वर्मा के निर्देश पर कतर्नियाघाट कंपनी मुख्यालय प्रभारी अब्दुल्लाह खान ने जवानों संग कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में जवानों व स्थानीय लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा निकाली। जिसके बाद गांव से ही लोगों ने कलश में मिट्टी डाली। कार्यक्रम के दौरान लोगों में उत्साह देखने को मिला। इस दौरान निखिल माजूमदर, खुशनिहाल, आरएच मकवाना, अजय कुमार, जन्मेंजय सिंह मुंडा, सोनाली कुमारी, कल्पना कुमारी, कविराज, हुसैन वली, राठौर रोनित आदि मौजूद रहे।

No comments