Breaking News

नारी शक्ति जागरण मंच द्वारा आयोजित हुआ मातृशक्ति सम्मेलन

उवेश रहमान: नारी शक्ति जागरण मंच अवध प्रांत के बहराइच विभाग के तत्वावधान में आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन नगर के हरियाली रिसार्ट में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रांत संयोजिका एवं उत्तर प्रदेश राज्य बाल कल्याण आयोग की सदस्य शुचिता चतुर्वेदी ने रखा । कार्यक्रम के प्रथम सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि रूचिता चौधरी आईपीएस अधिकारी दस नब्बे  व मुख्य वक्ता राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार डॉ शशि ठाकुर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शकुंतला कौर, प्रांत संयोजिका शुचिता चतुर्वेदी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया । मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित करते हुए आईपीएस अधिकारी 1090 ने कहा  कि हम महिलाएं अपने बारे में कम सोचते हैं जब तक हम अपने बारे में नहीं सोचेंगे तब तक राष्ट्र का निर्माण नहीं होगा । उन्होंने कहां कि बहराइच जनपद से सबसे अधिक महिलाओं की तस्करी होती है । इसलिए हम महिलाओं को जागरूक और शिक्षित होकर अपने बच्चियों को बचाने हेतु प्रयत्न करना होगा । मुख्यवक्ता डॉ शशि ठाकुर ने कहा कि प्राचीन काल में देश की महिलाएं  शास्त्रार्थ में प्रतिभाग करती थी जिन्हें हम विद्योतमा, गार्गी, यज्ञवल्ली के नाम से जानते हैं इसलिए हमें उनको याद करके अपने आपको शिक्षित बनाना होगा तभी नारियों की स्थिति में सुधार आयेगा । कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि एनएमओ  प्रदेश सचिव डॉ अलका ने  कहा कि जब मुगलों का आगमन हुआ तब हम पर्दे में चले गये इसीलिए महिलाएं अशिक्षित हो गयी । मुख्य वक्ता सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सुबूही खान ने अपने उद्बोधन में कहां कि आज हम जिस संस्कृति और भारत की कल्पना कर रहे हैं वह बिना मातृ शक्ति की जागृति हुए बिना संभव ही नहीं है । उन्होंने कि  बड़े बड़े काम छोटे मन से नहीं होते हैं । इसलिए हम महिलाओं को अपना मन और बड़ा बनाना पड़ेगा तभी महिलाओं का उत्थान होगा । श्रीमती खान ने कहा कि हर घर में भारत दिखना चाहिए और व्यक्ति में भारत दिखना चाहिए, भारत विश्व गुरु अपनी प्रकृति के कारण था और होगा । इस सत्र की  अध्यक्षता वलमीत कौर ने किया । विभाग संयोजिका सुनीता सिंह ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर पुष्पा चौधरी, अरूणलता, भारती, जूही सिंह, अंजलि , एकता, रंजीता, मंजू सिंह, रीना सिंह, ईशा केडिया, स्मिता  श्वेता, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, एमएलसी डां प्रज्ञा त्रिपाठी,जिला संघचालक कृष्णानंद, विभाग कार्यवाह अम्बिका, जिला प्रचारक बहराइच अजय, जिला प्रचारक श्रावस्ती शिवशंकर, जिला प्रचारक नानपारा अजय, धर्मेंद्र सिंह, रमेश, रजनीश, जिला प्रचार अतुल , डां देवेन्द्र, विपिन विश्वकर्मा, सीमा जागरण मंच के जिला महामन्त्री योगेन्द्र मौर्य, नगर प्रचार प्रमुख अरविन्द राज, शिवम्, राकेश तिवारी आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान थारू नृत्य, महिला जागरण पर नाटक आकर्षण का केन्द्र रहा । इस दौरान कई विभागों एवं सामाजिक संगठनों ने अपने प्रदर्शनी लगाकर लोगों को लाभान्वित किया ।

No comments