तालाब से निकलकर गांव में घुसा मगरमच्छ, मची अफरातफरी
उवेश रहमान: जनपद के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के मोतीपुर रेंज अंतर्गत सोभापुरवा मनगौढिया गांव में बीती रात एक मगरमच्छ घुस गया। मगरमच्छ को गांव की नाली में देखकर लोगों में अफरातफरी मच गई भारी संख्या में लोगों भीड़ जमा हो गई। मगरमच्छ काफी बड़ा होने की वजह से लोग डरे और सहमें रहे। लोगों सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद मौके पर पहुचे वन कर्मियों ने रेस्क्यू शुरू किया।
No comments