तीन दिन से गन्ने के खेत से सुनाई दे रही तेंदुए की दहाड़, पालतू कुत्ते को बनाया निवाला
उवेश रहमान: जनपद के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र में थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चहलवा के लक्खाबाग गांव में एक तेंदुए की दहाड़ गन्ने के खेत से लगातार लोगों को सुनाई दे रही है। गांव निवासी दीपक भास्कर पुत्र अवधेश कुमार ने बताया कि उनके घर के बगल में गन्ने के खेत में पिछले तीन दिनों से एक तेंदुआ डेरा जमाए हुए है जिसकी दहाड़ लोगों के कानों में सुनाई पड़ रही है। वहीं तेंदुए ने बीती रात उनके पालतू कुत्ते को निवाला बना लिया है।
No comments