तालाब से निकलकर घर में घुसा मगरमच्छ, वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू
उवेश रहमान: जनपद के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में मुर्तिहा रेंज अंतर्गत अमृतपुर गांव निवासी श्रीकिशन के घर में रविवार की रात को पड़ोसी तालाब से निकलकर मगरमच्छ घुस गया। आहट सुनकर परिजनों ने टॉर्च से देखा तो एक विशालकाय मगरमच्छ फिखाई दिया जिसे देखते ही लोगों के होश उड़ गए सभी घर से बाहर भाग खड़े हुए। लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ लिया।
No comments