Breaking News

घर में घुसा रसल वाइपर सांप, वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू

उवेश रहमान: जनपद के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र अंतर्गत बिछिया बाजार निवासी संतोष शर्मा के घर में शनिवार को रसल वाइपर सांप घुस गया। सांप को देखते ही लोग चींखते हुए घर से बाहर भाग निकले। सांप निकलने की सूचना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोगों ने सूचना वन चौकी पर तैनात वन रक्षक वकील अहमद को दी। मौके पर पहुचे बीट वाचर संजय गौंड व विनोद सिंह ने स्टिक से रेस्क्यू शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। जिसके बाद लोगों राहत की सांस ली।

No comments