27 लाख में हुआ मंझरा डैम का ठेका, रामसजन बने ठेकेदार
उवेश रहमान, जुनैद खान: जनपद के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र अंतर्गत बहराइच-लखीमपुर की सीमा पर स्थित मंझरा डैम का ठेका 27 लाख रुपए में हुआ है। ठेका नीलामी में अंतिम बोली 27 लाख रुपए की थी जिसपर लोगों ने सहमति जाहिर कर दी। एसडीओ रमेश चौहान ने बताया कि पिछले वर्ष वन विभाग की ओर से कोई बोली नही खुली थी, लेकिन इस बार बोली हुई है जिसमें थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत चहलवा गांव निवासी राम सजन के नाम 27 लाख रुपए का ठेका हुआ है। बतादें की मंझरा डैम एक बड़ा डैम है जिसमें प्रति वर्ष मछली के शिकार की अनुमति के लिए कागजी कार्यवाही के साथ वन विभाग की ओर से ठेके नीलाम किया जाता है। जिसमें कई ठेकेदार पहुचते हैं जिसमें ज्यादा कीमत की बोली लगाने वाले ठेकेदार के नाम ठेका कर दिया जाता है।
No comments