घाघरा नदी के किनारे शौच के लिए गई बालिका की पैर फिसलने से हुई मौत
उवेश रहमान: थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज के किनारे बसे गांव रामवृक्षपुरवा में गांव निवासिनी नन्दिनी पुत्री सुरेश साहनी उम्र लगभग 5 वर्ष आज दोपहर घर से कुछ दूरी पर घाघरा नदी के किनारे अपने छोटे भाई बहनों के साथ शौच के लिए गयी थी तभी शौच के दौरान उसका पैर नदी में फिसल गया जिससे वह नदी में डूबने लगी और नदी की तेज धारा में बहने लगी।उसको बहता देख उसके भाई बहन घर पर आई और घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। सूचना पर घटना की जानकारी मिलते ही सुजौली थाना अध्यक्ष सौरभ सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे शव की तलाश गोताखोरों की मदद से जारी है।
No comments