Breaking News

थाना समाधान दिवस में एसडीएम ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

दीपक भास्कर: बहराइच के थाना सुजौली थाना समाधान दिवस में उपस्थित एसडीएम संजय कुमार मिहिनपुरवा मोतीपुर ने ग्रामीणो की समस्यो का निस्तारण कराया थाना प्रांगण में दिनांक 12-08-2023 शनिवार इस मौके पर थाना प्रभारी निरिक्षक सौरभ सिंह राजस्व विभाग के लेखपाल अरुण शर्मा  अखिल भारतीय हिंदी पत्रकार संघ के उत्तर प्रदेश महासचिव गंगा प्रसाद गुप्ता समेत  समाज सेवी चनपत  निषाद वीरेंद्र माया देवी रामखेलवान सहित तमाम  संभ्रान्त व ग्रामीण उपस्थित रहे।।

No comments