थाना समाधान दिवस में एसडीएम ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
दीपक भास्कर: बहराइच के थाना सुजौली थाना समाधान दिवस में उपस्थित एसडीएम संजय कुमार मिहिनपुरवा मोतीपुर ने ग्रामीणो की समस्यो का निस्तारण कराया थाना प्रांगण में दिनांक 12-08-2023 शनिवार इस मौके पर थाना प्रभारी निरिक्षक सौरभ सिंह राजस्व विभाग के लेखपाल अरुण शर्मा अखिल भारतीय हिंदी पत्रकार संघ के उत्तर प्रदेश महासचिव गंगा प्रसाद गुप्ता समेत समाज सेवी चनपत निषाद वीरेंद्र माया देवी रामखेलवान सहित तमाम संभ्रान्त व ग्रामीण उपस्थित रहे।।
No comments