विश्व हाथी दिवस पर एसएसपी इंटर कालेज गिरिजापुरी में राजकीय हथिनी जयमाला व चम्पाकली को प्राचार्य ने खिलाया फल
उवेश रहमान: विश्व हाथी दिवस पर शारदा सहायक परियोजना इंटर कालेज गिरिजापुरी में वन क्षेत्राअधिकारी अनूप कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय हथिनी जयमाला व चम्पाकली खासतौर से मौजूद रही। महावत द्वारा हथिनियों को सजाया गया इंटर कालेज के प्राचार्य सुनील कुमार ने हथिनी जयमाला व चम्पाकली को गुड़ सेब व बिस्किट खिलाया गया। इस दौरान वन विभाग द्वारा स्कूली बच्चों से चित्रकला की प्रतियोगिता कराई गई। बच्चों ने हाथी के चित्र बनाया। उप प्रभागीय वनाधिकारी रमेश चौहान ने हाथी के संरक्षण के विषय मे बच्चों को जानकारी दी। इस दौरान डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वरिष्ठ परियोजनाधिकारी दबीर हसन,बाघ मित्रो टीम,गजमित्रो की टीम,वन दारोग़ा मयंक पांडे,प्रवक्तामनोज कुमार सिन्हा,प्रवक्ता शब्बीर अहमद,कालीचरन, जितेंद्र प्रजापति,अनुपम श्रीवास्तव, अमित कुमार श्रीवास्तव, साजिद,नदीम भरत प्रसाद,प्रतिभा रंजन, पुनीत गुप्ता आदि मौजूद रहे।
No comments