Breaking News

15 अगस्त को लेकर सतर्क हुए सुरक्षा कर्मी

उवेश रहमान, जुनैद खान: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर देश भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। जनपद के भारत-नेपाल सीमा इलाके के थाना सुजौली क्षेत्र में पुलिस बल और वन विभाग के जवानों ने संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग अभियान सीमा क्षेत्र व जंगल के चौराहों पर चलाया है। कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत बिछिया वन बैरियर चौराहे पर चौकी इंचार्ज गिरिजापुरी राजकुमार व रेंजर कतर्नियाघाट अनूप कुमार ने अपनी टीम के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर आने-जाने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली गई। चौकी इंचार्ज ने बताया कि सीमा क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर गश्त बढ़ा दी गयी है।

No comments