Breaking News

निशादनगर-चमन चौराहा, व कारीकोट संपर्क मार्ग पर रैनकट होने से आवागमन बाधित

उवेश रहमान: जनपद में बीते कई दिनों से लगातार हो रही तेज़ बारिश से सरयू नहर के किनारे चहलवा के निषादनगर चमन चौराहा मार्ग पर दो बड़े बड़े रेन कट होने से मार्ग बाधित हो गया है प्रतिदिन इसी मार्ग से छोटे बड़े वाहनों  का आवागमन होता है। परंतु बीते दो दिनों से रैनकट होने से लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रैनकट होने से बंधों पर खतरा मंडराने लगा है इसकी आशंका को देखते हुए सरयू नहर खंड प्रथम नानपारा के एक्सईएन अनिल कुमार गुप्ता ने जेई तत्काल रेनकट भरवाने के निर्देश दिए है।

No comments