गेरुआ नदी के बीच एसएसबी जवानों ने फहराया तिरंगा
उवेश रहमान: जनपद के थाना सुजौली क्षेत्र में एसएसबी के जवानों ने स्वतंत्रता दिवस पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर तिरंगा रैली निकाली। इस बीच जवानों ने बोट से गेरुआ नदी के बीच पहुचकर तिरंगा फहराया है।
भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर तैनात एसएसबी 70वी वाहिनी लखीमपुर खीरी द्वित्तीय के कमांडेंट वीरेंद्र कुमार वर्मा के दिशानिर्देश पर कतर्नियाघाट कंपनी मुख्यालय प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल्लाह खान के नेतृत्व में ग्राम पंचायत आम्बा के वन क्षेत्र में बसे कतर्नियाघाट व भरथापुर गांव में तिरंगा रैली निकाली। तिरंगा रैली एसएसबी कैम्प कतर्नियाघाट से शुरू होकर कतर्नियाघाट होकर भरथापुर गांव पहुची जहां लोगों में देश के प्रति जोश और उत्साह भरते हुए जवानों ने घर घर तिरंगा फहराया।
लोगों से मुलाकात कर उन्हें आजादी के अमृत महोत्सव के प्रति जागरूक करते उन्हें झंडा के रखरखाव के तरीके बताए। अब्दुल्लाह खान ने बताया की लोगों हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्रामीणों को राष्ट्रध्वज के सम्मान स्वरूप अपनी निष्ठा जताते हुए राष्ट्रध्वज व पंचपर्ण की शपथ दिलाई गई। इस दौरान गेरुआ नदी की आंतरिक धारा संग जवानों ने तिरंगा फहराकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस मौके पर तमाम एसएसबी के जवान प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक व वन कर्मी मौजूद रहे।
No comments