Breaking News

वनग्राम बिछिया में स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा रैली

उवेश रहमान: जनपद के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत वनग्राम बिछिया में ध्वजारोहण से पहले निजी विद्यालय वनांचल के बच्चों ने तिरंगा रैली निकाली। तिरंगा रैली स्कूल की प्रबंधक माहे अंजुम व वरिष्ठ शिक्षक शाहिद अली के नेतृत्व में निकाली गई। रैली बिछिया गांव में करीब 3 किलोमीटर पैदल यात्रा के रूप में निकली जिसमें स्कूली बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर वंदे मातरम के नारे लगाते हुए नज़र आएं। इस मौके पर अब्दुल कादिर, बिछिया मस्जिद के इमाम मेहताब अख्तर, विपिन कनौजिया आदि मौजूद रहे।

No comments