Breaking News

वन विभाग के मोगली पाठशाला के बच्चों ने शुरू किया योगाभ्यास

उवेश रहमान, जुनैद खान: जनपद के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत मोतीपुर रेंज में वन विभाग की ओर से संचालित मोगली पाठशाला के बच्चों को इन दिनों फिट रहने तरीका सुझाया जा रहा है। पढ़ाई के साथ साथ उन्हें योगाभ्यास भी कराया जा रहा है। वन विभाग की ओर से बच्चों को योगाभ्यास कराने के लिए योगा ट्रेनर तैनात की गयी हैं। महिला योगा ट्रेनर तृप्ति मिश्रा बच्चों को रोज़ाना अभ्यास कराकर उन्हें फिट रहने का तरीका बता रही हैं। बीते दिनों विश्व बाघ दिवस के मौके पर तृप्ति मिश्रा को डीएफओ आकाशदीप बधावन ने स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया  था। तृप्ति मिश्रा ने बताया कि डीएफओ की तरफ से वह पहली बार कतर्नियाघाट आई हैं। उन्हें यहाँ मोगली स्कूल के छोटे छोटे बच्चों को अनुशासन को देखकर बहुत खुशी हुई है इतनी कम उम्र के बच्चों को एक साथ शांति से बैठ भी योगा कराने में मुझे बहुत अच्छा लगता है।

No comments