Breaking News

चफरिया में आयोजित हुई तिरंगा यात्रा, बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग

ज़ोहेब खान, उवेश रहमान: न्याय पंचायत कारीकोट के ग्राम पंचायत चफरिया में बेसिक शिक्षा विभाग व ग्राम पंचायत विभाग के संयुक्त नेतृत्व में एक विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय चफरिया प्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय चफरिया 1-8 के छात्र-छात्राएं व विद्यालय का स्टाफ तथा एजुकेट गर्ल संस्था के सदस्य व गांव के लोग शामिल हुए। तिरंगा यात्रा विद्यालय प्रांगण से शुरू हुई। विभिन्न रास्तों से होती हुई चफरिया आर्यवर्त बैंक के पास पहुंची जहां पर बैंक कर्मियों ने यात्रा का स्वागत किया। इसके बाद तिरंगा यात्रा चफरिया बाजार होते हुए साधन सहकारी समिति चफरिया पहुंची जहां पर समिति के अध्यक्ष ने अपने सदस्यों के साथ यात्रा का स्वागत किया और बच्चों को पुरस्कार स्वरूप आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। यात्रा में बच्चों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया और पूरा गांव आजादी के नारों और भारत माता की जय , इंकलाब जिंदाबाद , वंदे मातरम से गूंज उठा। यात्रा के समापन पर मुख्य अतिथि ने विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया और उपस्थित बच्चों व ग्रामीणों को संबोधित किया। तत्पश्चात मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अजीज अहमद , ग्राम पंचायत सदस्य जोहेब खान , प्रधानाध्यापक संतोष कुमार व मनोज कुमार , सहायक अध्यापक अनिल कुमार , पंकज कुमार , राज कुमार , सुरजीत सिंह , शिक्षामित्र नरेंद्र गुप्ता व विनीता देवी , एजुकेट गर्ल संस्था के सदस्य अजय कुमार व नेहा अनिल मदेशिया , अजहर खान, विद्या प्रकाश विश्वकर्मा , राहुल गुप्ता, पप्पू मोरिया , अमित शर्मा , राजेश कोटेदार , आलोक पोरवाल , आकाश पोरवाल , तरुण तिवारी , रविंद्र चौहान , रामचंद्र मोर्या , प्रीतम चौहान , शिव कुमार मास्टर , आँगनबाड़ी कार्यकत्री व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments