इंडो-नेपाल सीमा के एसएसबी कंपनी मुख्यालय पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुई नेपाल की कई सुरक्षा एजेंसियां
उवेश रहमान: जनपद के कतर्नियाघाट क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 70वी बटालियन लखीमपुर खीरी द्वित्तीय के डी समवाय कतर्नियाघाट ( कंपनी मुख्यालय ) पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सीमा क्षेत्र के करीबी गांव के ग्रामीणों व स्कूली बच्चों तथा पड़ोसी देश नेपाल के पुलिस, आर्मी, एपीएफ आदि शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह तिरंगा यात्रा से हुई जिसके बाद कंपनी मुख्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रभारी निरीक्षक अब्दुल्लाह खान ने लोगों के साथ बैठक कर उन्हें सम्बंधित करते हुए आजादी से जुड़ी तमाम जानकारियों को साझा किया, अपने सम्बोधन से लोगों में देशभक्ति के प्रति जोश भरते हुए उनके अंदर देशप्रेम की भावना जगाई। ध्वजारोहण में शामिल हुए नेपाल देश आए मेहमानों ने नेराष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर खुशी जाहिर करते हुए अपने विचार लोगों के बीच रखें। एसएसबी के जवानों ने आए हुए मेहमानों को जलपान कराया व उन्हें मिठाई वितरण की।
इस मौके पर डीएसपी किरण प्रसाद, न्यू पानी नेपाल पुलिस राजपुर, योगराज भट्ट नेपाल पुलिस गुड़ियाना प्रभारी, एपीएफ ईश्वरी गंज इंस्पेक्टर हरि बहादुर बीके, एएसआई चिनमन चौधरी झपटी, धनबहादुर बुद्धा, सुरेश छेत्री व एसएसबी के जवानों में मुख्य आरक्षी मो0 खुशनिहाल, उप निरीक्षक प्रवीन सक्या, निखिल मजूमदार, संतोष कुमार, रतीश पी, सुरेंद्र कुमार, अमित कुमार, शिवा, एसबीआई बैंक मैनेजर शिवेंद्र प्रताप, सामजसेवी जंग हिंदुस्तानी, सोनू खान, सरोज गुप्ता, जब्बीर अंसारी आदि मौजूद रहे।
No comments