Breaking News

आगामी त्यौहारों को लेकर सुजौली में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक

जुनैद खान, उवेश रहमान: आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों में गांवों के मुख्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस विभाग द्वारा पीस कमेटी की बैठक आयोजित की जा रही है। जिसमें लोगों से शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत की जा रही है। 
जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र थाना सुजौली के थाना परिसर में मंगलवार को सुजौली, चफ़रिया, आम्बा, बर्दिया, बड़खडिया, मटेही, कारीकोट आदि गांवों के मुख्य व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ आगामी त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में तहसील प्रशासन की ओर नायब तहसीलदार महमूद अंसारी व लेखपाल अरुण कुमार शामिल हुए। बैठक को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने आगामी त्यौहार रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी आदि के मौके पर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा। थानाध्यक्ष ने क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर बातचीत करते हुए घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ग्राम प्रधानों, जन सेवा संचालकों व अन्य लोगों से सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति 5 कैमरा लगाएगा उसे क्षेत्राधिकारी द्वारा तथा जो व्यक्ति 10 कैमरा लगाएगा उसे पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके एसआई राजकुमार, सुरेंद्र प्रताप बौद्ध, शैलेन्द्र शर्मा, शंकर सिंह, दीवान जनार्दन यादव, कांस्टेबल विजय पासवान, अजय कुमार व ग्राम प्रधान जय प्रकाश, राजेश गुप्ता, केशवराम, इकरार अंसारी आदि मौजूद रहे।

No comments