मिहीपुरवा-बिछिया हाईवे पर पेड़ गिरने से चार घंटे तक बाधित रहा आवागमन
उवेश रहमान: जनपद के मिहीपुरवा-बिछिया हाईवे पर आज सुबह साखू का भारीभरकम पेड़ गिर जाने की वजह से 4 घंटे तक आवागमन बाधित रहा। राहगीरों की मदद से वन कर्मियों द्वारा पेड़ काटकर हटाने के बाद आवागमन शुरू हो सका। इस बीच लोग काफी परेशान नज़र आएं।
कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के बीच गुजर रही मिहीपुरवा-बिछिया हाईवे पर बारिश से नम हुई धरती के कारण सड़कों पर पेड़ गिरने का शिलशिला जारी है। गुरुवार को सुबह बलछा वन बैरियर के निकट हाईवे पर साखू का एक भारी भरकम पेड़ गिर गया। पेड़ सड़क के बीचोबीच होने की वजह से 4 घंटे तक आवागमन बाधित रहा। इस बीच दर्जनों वाहनों की लंबी लाईन लग गई। सुजौली, चफ़रिया, बिछिया से यात्रियों से भरी बहराइच जा रही चार निजी बस भी जाम में फंसी रही। पेड़ सड़क से हटने तक लोगों को कड़ी मशक्कतों का सामना करना पड़ा। रक्षाबंधन त्यौहार पर अपने घर भाईयों को राखी बांधने जा रही कई बहनें भी जाम में फंसी रही जिन्हें कड़ी मशक्कत उठानी पड़ी। पेड़ हटाने में वन कर्मियों को राहगीरों की मदद लेनी पड़ी। पेड़ काटने व उसे सड़क से हटाने के लिए वन विभाग के पास कोई साधन मौजूद नही दिखा। पेड़ को सड़क से हटाने में राहगीरों ने वन कर्मियों के साथ चार घन्टे तक कड़ी मेहनत की जिसके बाद रास्ता साफ हो सका।
No comments