रक्षाबंधन पर भाइयों ने बहनों को तोहफे में दिया 5 लाख का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच (आयुष्मान गोल्डन कार्ड)
जुनैद खान, उवेश रहमान: जनपद के मिहीपुरवा में जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी की अनूठी पहल के क्रम में आज खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत पेटरहा में रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर भाइयों की तरफ से बहनों को 5 लाख का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच आयुष्मान गोल्डन कार्ड दिया गया। यह अनोखा उपहार पाकर बहनों के चेहरे खुशी से खिल उठे तथा सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस योजना से मिलने वाले लाभ से लोगों ने खुशी जाहिर की है।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान गीता देवी, ग्राम पंचायत सचिव शाहिद अली आदि मौजूद रहे।
No comments