कतर्नियाघाट में बढ़ा जँगली हाथियों का आतंक, किसान की डेढ़ बीघा धान की फसल को किया चौपट
उवेश रहमान: कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत बीती रात जंगल से निकले टस्कर हाथी ने किसान द्वारिका पुत्र रामजीवन के धान के खेत मे जमकर उत्पात मचाया और उसके डेढ़ बीघा धान की फसल को तहस नहस का दिया। लोगो ने किसी तरह हाँका लगाते हुए टस्कर हाथी को भगाया। ग्रामीणो ने सूचना रेंज कार्यालय को दी है।
No comments