चुनाव से पहले किए थे विकास के कई वादें, अब शुद्ध पेयजल को भी तरस रहे ग्रामवास
उवेश रहमान: जनपद के विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत ग्रामसभा चहलवा में ग्रामवासी पिछले कई दिनों से शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं, इंडिया मार्का हैंडपंप खराब है लेकिन जिम्मेदार समस्या से अनजान बने हुए हैं।
ग्राम पंचायत चहलवा के चमन चौराहा बाजार में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप पिछले कई दिनों से खराब है। अब भीषण गर्मी में लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है। लोग दूषित पेयजल स्तेमाल में लाने पर मजबूर हैं। गांव निवासी माता प्रसाद मिश्रा, रामचंद्र यादव, शिव कुमार मिश्रा, नईमुद्दीन मास्टर, अनवर अली, कमला साहनी, हरिराम मिस्त्री, अंकल आदि का कहना है कि इंडिया मार्का हैंडपंप पिछले कई दिनों से खराब है लेकिन जिम्मेदार समस्या से अनजान बने हुए हैं। जबकि चुनाव से पहले ग्राम प्रधान व जन प्रतिनिधियों ने विकास के कई वादें किए थे लेकिन अब वे गांव की समस्याओं को अनदेखी कर रहे हैं।
No comments