Breaking News

रेड सेंडबोआ सांप के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

उवेश रहमान: कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत बिछिया बीट के संरक्षित वन क्षेत्र में सेंडबोआ सांप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है वनकर्मियों की टीम क्षेत्रीय वनाधिकारी अनूपकुमार,वन दारोगा मयंक पांडेय,वन रक्षक शकील अहमद गश्त कर रहे थे तभी उसे गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया अभियुक्त आशिक अली उर्फ झगड़ू पुत्र गुलाम निवासी भवानीपुर थाना सुजौली का निवासी है उसे वन्य जीव अधिनियम की विभिन्न धाराओं में रेंज केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

No comments