Breaking News

सुजौली क्षेत्र में दो ट्राली गाय छोड़ने पहुचे लोगों को ग्रामीणों ने खदेड़ा, किया विरोध

उवेश रहमान: जनपद के थाना सुजौली क्षेत्र में रविवार की रात को मिहीपुरवा की तरफ से बिछिया होते हुए मदनिया गांव के पास पहुची गाय भरी दो ट्राली को ग्रामीणों ने रोक लिया। ग्रामीणों का कहना था कि दो ट्राली गाय को शहरी क्षेत्र से लाकर उनके गांव में छोड़ा जा रहा था जिन्हें मौके पर पहुच कर कड़े विरोध के बाद लोगों ने रोका है। ट्राली लेकर पहुचे लोगों से सुजौली के कई गांवों से पहुचे सौ से अधिक ग्रामीणों की झड़प काफी देर चली। इस बीच पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुची। अंत में ग्रामीण उन्हें खदेड़ते हुए बिछिया पहुचे जहां से पुलिस और वन विभाग की टीम ग्रामीणों को बिछिया बैरियर पर रोककर ट्राली भरी गाय को बिछिया-मिहीपुरवा मार्ग पर जंगल में ले गए। जहां ग्रामीणों को आशंका थी कि कहीं उन्हें जंगल में ही न छोड़ दिया जाए जिसपर ग्रामीण विरोध करते हुए वहां भी मौके पर पहुच गए। ग्रामीणों का कहना है कि वह पहले ही आवारा पशुओं से परेशान हैं।

No comments