एक्सीएन व जेई ने परखी प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत मिलने वाले खाद्यान्न की गुणवत्ता
पत्रकार- ज़ोहेब खान, उवेश रहमान: पंचायत कारीकोट के अंतर्गत ग्राम पंचायत चफरिया में निर्माण हो रहे उच्च प्राथमिक विद्यालय चफरिया प्रथम की जांच करने समाज कल्याण विभाग के एक्सईएन घनश्याम बिरला व लोक निर्माण विभाग के जेई शिवम सिंह आज चफरिया गांव पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने विद्यालय निर्माण की गुणवत्ता को जांचा व संतुष्ट हुए। जांच उपरांत दोनों अधिकारी पास में ही संचालित हो रहे उच्च प्राथमिक विद्यालय चफरिया 1-8 में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत बच्चों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखा तथा बच्चों व विद्यालय स्टाफ के साथ बैठकर भोजन किया और भोजन व रसोइयों की प्रशंसा की। भोजन की गुणवत्ता से प्रसन्न होकर दोनों अधिकारियों ने रसोइयों को संयुक्त रूप से ₹2500 का नगद पुरस्कार प्रदान किया। इसके बाद विद्यालय स्टाफ के साथ मिलकर पौधरोपण किया और समाज में हरियाली लाने का संकल्प सभी लोगों ने लिया। इस अवसर पर बप्पा जी गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर आशिक अली , उच्च प्राथमिक विद्यालय चफरिया प्रथम के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार , उच्च प्राथमिक विद्यालय चफरिया 1-8 के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार , सहायक अध्यापक अनिल कुमार व पंकज कुमार , शिक्षामित्र नरेंद्र गुप्ता व विनीता देवी , रसोईया आदि लोग मौजूद रहे।
No comments