बेजुबान पर गड़ासे से हमला कर उतारा मौत के घाट, पशु प्रेमियों में नाराजगी
जफर आलम, तौसीफ रज़ा: जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र में पशु पर क्रूरता का मामला प्रकाश में आया है। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़खड़िया के मदनिया गांव में आज शाम को गांव निवासी एक व्यक्ति ने एक धारदार हथियार से कुतिया पर हमला कर उसका पैर काट दिया। पैर धड़ से अलग होने से वह बुरी तरह घायल हो गई जिसके कारण कुछ देर तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई। घटना से पशु प्रेमियों में गुस्से का माहौल है। लोग बताते हैं कि कुतिया के पांच बच्चे हैं जो माँ के बिना अकेले पड़ गए हैं अब उनका गुजारा माँ के बिना मुश्किल है।
No comments