तेंदुए ने घर में लगाई छलांग, बाल-बाल बचे लोग, बकरी को बनाया निवाला
सिराज खान, जफर आलम: जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरवा के मुखियाफार्म गांव निवासी महेश पुत्र बाजीलाल के घर शुक्रवार को सुबह करीब 4 बजे जंगल से निकल कर आए तेंदुए छलांग लगा दी। घर में घुसते ही तेंदुआ मवेशियों के अहाते में पहुच गया जहां उसने बकरियों के झुंड हमला कर एक बकरी को दबोचकर ले जाने लगा तभी आहट सुनकर घर के लोगों की नींद खुली तो सभी शोर मचाते व हाका लगाते हुए तेंदुए की तरफ दौड़ पड़े। इस दौरान तेंदुआ बकरी को घायल कर जंगल की ओर भाग गया। तेंदूए की इस घटना में घर के लोग बाल-बाल बच गए वहीं घटना के कुछ देर बाद हमले में घायल बकरी की मौत हो गई। तेंदुए की आमद से घर के लोग व गांववासियों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी है।
No comments