Breaking News

घर के बाहर खेल रही चार बर्षीय बच्ची पर तेंदुए ने किया हमला, घायल

उवेश रहमान: जनपद के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशान गाड़ा रेंज अंतर्गत बरगद पुरवा कारीकोट निवासी चार वर्षीय अंशिका पुत्री कमलेश अपने नाना  रामलखन के यहां आयी हुई थी। बीती शाम अपने घर के पास खेल रही थी तभी घर के सामने लगे गन्ने के खेत से एक तेंदुआ निकालकर आया और झपट्टा मार कर घायल कर दिया सूचना परिजनों ने वन विभाग को दी रेन्जर ताराशंकर यादव के नेतृत्व वन रक्षक कौशल कौशर किसोर ने घायल बच्ची का इलाज कराया और ग्रामीणो को सजग रहने को कहा।

No comments