कतर्नियाघाट के मटेही गांव में न्यूज़ संस्था की ओर से की गई कम्युनिटी मीटिंग, जंगली हाथियों से सुरक्षा एवं बचाव के दिए गए टिप्स
सुशील गुप्ता, उवेश रहमान: बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत जँगली हाथियों से प्रभावित कतर्नियाघाट के मटेही गांव में न्यूज़ संस्था के बैनर तले प्रोजेक्ट टाइटल "भारत एवं नेपाल में हाथी मानव द्वंद्व को कम करने के लागत प्रभावी उपायों का दृढीकरण एवं प्रचार के तहत एक कम्युनिटी मीटिंग का आयोजन किया गया कम्युनिटी वर्कर और फील्ड सहायक दोनो की मौजूदगी में गजमित्रों की टीम के साथ जँगली हाथियो से सुरक्षा एवँ हाथियों से फसलों की सुरक्षा पर चर्चा की गई। इस दौरान पुराने गजमित्रोँ के साथ नए गजमित्रों के गठन को लेकर कार्ययोजना पर विचार किया गया। इस दौरान गजमित्र की टीम में विनीता देवी, रंभादेवी, मुनाकी देवी, जयनारायन, सुरेश कुमार, अभय कुमार, पंकज, पवन आदि मौजूद रहे।
No comments