पीएचसी स्टाफ ने स्वास्थ्य पर्यवेक्षक को दी भावभीनी विदाई
सिराज खान, उवेश रहमान: जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली में गुरुवार को महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद पर तैनात शांति देवी को पीएचसी स्टाफ द्वारा सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई पार्टी दी गई। एएनएम सत्यवती देवी ने पीएचसी परिसर में विदाई पार्टी रखी जिसमें सेवानिवृत्ति हुई पर्यवेक्षक को स्टाफ द्वारा शॉल व फूल माला पहनाकर उन्हें सम्मान के साथ भावभीनी विदाई दी। शांति देवी ने बताया कि उन्होंने महिला स्वास्थ्य कर्मी के रूप में 38 साल काम किया है सेवानिवृत्ति के बाद भी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर तरीके से चलती रहे इसकी कामना करती हूँ। इस मौके पर कारीकोट न्याय पंचायत क्षेत्र में तैनात सभी एएनएम व आशा बहुवें समेत गणमान्य लोग मौजूद रहें। सभी ने पर्यवेक्षक को गिफ्ट देते भावभीनी विदाई दी साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
No comments