बर्दिया गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में दी गई योजनाओं की जानकारी
उवेश रहमान, जुनैद खान: जनपद के विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा के समीप स्थित जनजातीय बाहुल्य गांव बर्दिया में बुधवार को भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ। आयोजन में एलईडी के माध्यम से लोगों को भारत व प्रदेश सकरार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं का प्रसागण दिखाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री वीरचन्द्र वर्मा ने ग्राम वासियों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि सरकार ने धर्म, जाति व सम्प्रदाय तथा हर क्षेत्र का बिना किसी भेदभाव के कल्याण किया है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे एडीओ कॉपरेटिव उमेश कुमार यादव ने लोगों को बताया कि सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी लग करके मंच तैयार करते हैं जिस मंच से आपकी समस्या का समाधान किया जाता है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मौजूद न रहने वाले विभाग के अधिकारियों व कमर्चारियों की शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी। कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा कैम्प लगाकर ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी पंकज सिंह, विडीओ विजय वर्मा, विडीओ शैलेश सिंह, ग्राम प्रधान श्यामलाल, संकुल प्रभारी श्यामपाल चौधरी, विशाल श्रीवास्तव, पंकज कुमार, विनोद कुमार, रामराज यादव, पशुचिकित्सा अधिकारी विपिन विहारी, जितेन्द्र कुमार, अजय साहनी आदि मौजूद रहे।
No comments