Breaking News

मवेशियों के अहाते में लगी आग, चार मवेशियों की मौत आधा दर्जन मवेशी झुलसे

उवेश रहमान: जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरवा के हरिहरपुर लालपुर गांव निवासी किसान भूपेंद्र सिंह पुत्र हरसा सिंह के घर में बने मवेशियों के अहाते में आज रात 8,30 बजे के करीब आग लग जाने से 4 मवेशियों की मौके पर मौत हो गई। मृतक मवेशियों में 2 गाय और 2 भैंस बताई जा रही है। वहीं आधा दर्जन मवेशी आग की लपटों में झुलस कर बुरी तरह घायल हो गए हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण नही पता लग सका है। आग से सिर्फ अहाते को नुकसान पहुचा है। आग की घटना में 3 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी है।

No comments